वित्तीय सेवाओं में एक शिखर संस्था जे.पी.मोर्गन (JP Morgan Prediction Report) के विश्लेषकों ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमे उन्होंने कहा है की, “हम अपने विचार पर कायम हैं कि बाजार में यहां से बढ़त सीमित होती दिखाई पड़ रही है और 2024 में दुनियाभर में अधिकतर इंडेक्स अपनी ऊंचाई पर है, इसलिए इक्विटी (Share Market) में 2024 में लगभग 20 से 30 प्रतिशत की गिरावट देखी जा सकती है।”
जेपी मॉर्गन रणनीतिकारों का अनुमान
जेपी मॉर्गन रणनीतिकारों (Strategists) ने अपनी नोट में इसके पीछे के कुछ कारन दर्ज किये है। उनके अनुसार 2024 इस साल बाजार भारी उतार-चढाव (Volatile) और जोखिम भरा रहनेवाला है। जिसमे आर्थिक मंदी, लार्ज कैपिटल संस्थाओं ने नए बनाये हाई यह कुछ कारन है।
जेपी मॉर्गन के रणनीतिकारों और विश्लेषकों द्वारा जताई गई सावधानी इस बात का पूर्वानुमान है कि आने वाले महीनों में वैश्विक शेयरों में गिरावट आ सकती है, इसलिए विश्लेषकों ने निवेशकों से स्टॉक खरीदते समय अत्यंत सावधानी से और नपा-तौला विकल्प चुनने का आग्रह किया है। विश्लेषकों के अनुसार स्माल कैप में निवेश करना एक उपयुक्त पर्याय हो सकता है।
जेपी मॉर्गन संस्था क्या है?
जेपी मॉर्गन सस्था एक अमेरिकन वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली संस्थाओं में अग्रणी संस्था है, इस संस्था का मूल नाम “जेपी मॉर्गन चेस एन्ड कंपनी” है। संस्था का कार्यालय न्यूयॉर्क शहर में स्थित है।