Nifty Update for 15-02-2024 (निफ़्टी)
NIFTY आज निफ़्टी करीबन 65 अंक गैप अप खुला और खुलने के साथ ही निफ़्टी में एक साधारण गिरावट देखने को मिली। जो की कोई बोहोत ज्यादा गिरावट नहीं थी। लेकिन निफ़्टी ने 21800 अंको के स्तर पर स्थिर होते हुए सत्र के शुरुवात में ही तेजी के संकेत दे दिए थे। हालांकि निफ़्टी में आज बोहोत ज्यादा तेजी देखने को नहीं मिली, लेकिन निवेशकों के लिए निफ़्टी का 21800 अंको पर टिकना एक सकारात्मक बात थी। निफ़्टी सत्र के अंत में 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21910 अंको पर बंद हुआ। (Nifty BankNifty Update)
निफ़्टी के चार्ट को देखे तो हम आसानी से देख सकते है की निफ़्टी के पिए ऊपर की ओर 21100-21200 का स्तर एक अकेला ऐसा स्तर है जो रेसिस्टेंस बन रहा है। लेकिन फ़िलहाल बाजार में आई तेजी को देखते हुए यह जल्द ही टूटने की संभावना है। और निचे की ओर 21800 फ़िलहाल एक मजबूत सपोर्ट की तरह काम कर रहा है।
Bank Nifty Update for 15-02-2024 (बैंक निफ़्टी)
बैंक निफ़्टी के बारे में बात करे तो BANK NIFTY हमें कुछ साधारण अंको से गैप डाउन खुला और फिर थोड़ी गिरावट के साथ 45600 अंको से उछाल लेते हुए 46200 तक जाता दिखाई दिया। वैसे देखा जाये तो बैंकनिफ्टी के लिए यह उछाल इतना ज्यादा नहीं है, लेकिन निवेशकों की बेयरिश सोच को बदलाव का संकेत जरूर हो सकता है।
बैंक निफ़्टी फ़िलहाल एक महत्वपूर्ण स्तर के ऊपर खड़ा है। जो की 46000 का स्तर है। लेकिन बैंक निफ़्टी के लिए ऊपर 46500-46800 का एक महत्वपूर्ण रेसिस्टेंस ज़ोन है और निचे 45600 के करीब एक भरोसेमंद सपोर्ट बना है।