The question covered in the post
Contentsप्रचलित शब्द प्रयोगव्याख्या और रचना Marubozu Candlesticks Patternस्वभावबुलिश मारूबाज़ू (Bullish Marubozu)बेयरिश मारूबाज़ू (Bearish Marubozu)बुलिश मारूबाज़ू को कैसे ट्रेड करे?Bullish Marubozu Candlesticks Chartबेयरिश मारूबाज़ू को कैसे ट्रेड करे?Bearish Marubozu Candlesticks Chartबुलिश मारूबाजू और बेयरिश मारबाज़ू में अंतरअभ्यास
What does a Marubozu candlesticks indicate? What is the Marubozu theory? What happens after Marubozu?
प्रचलित शब्द प्रयोग
इस पोस्ट में हम मारूबाजू कैंडलस्टिक (Marubozu candlesticks) का मारूबाजू इसी शब्द का प्रयोग करेंगे। अंग्रेजी में मारूबाजू यानि “बोल्ड” है, जिसका हिंदी में अर्थ टकला यानि गंजा होता है। इस कैंडल की रचना भी कुछ इसी प्रकार की होती है।
व्याख्या और रचना
“मारूबाजू” (Marubozu) अंग्रेजी में “बोल्ड” (Bold) इस शब्द से हम मारूबाजू कैंडल की व्याख्या करने जाए तो, कैंडल की ऐसी स्थिति जिसमे बाल नहीं होता, यानि की इस कैंडल की रचना में आपको ऊपर या निचे दोनों ही तरफ कोई भी पूंछ (Candle Wick) नहीं दिखाई देती। इसमें दो तरह की कैंडल होती है, एक बुलिश मारूबाज़ू और दूसरा बेयरिश मारूबाज़ू। इनका आकर बड़ा होता है, और यह हरे या लाल रंग ही होती है। इनमे ज्यादातर कोई पूंछ दिखाई नहीं देती, और देती है तो भी है तो बोहोत छोटी या ना के बराबर होती है।
Marubozu Candlesticks Pattern
स्वभाव
बुलिश मारूबाज़ू (Bullish Marubozu)
बुलिश मारूबाज़ू कैंडल के स्वभाव को समझे तो इस कैंडल का पूरा शरीर हरे रंग का होता है। यानि कीमत जहा खुलती है उसके काफी ऊपर जाकर बंद होती है। इसलिए इसका शरीर बड़ा यानि पिछली कैंडल की तुलना में हमें लंबा दिखाई पड़ता है। यह सामान्यतः कीमत के निचले (Lowest) स्तर पर बनती दिखाई देती है और यह भविष्य में कीमत में आनेवाले उलटफेर (Trend Reversal) को दर्शाती है। इस कैंडल की बॉडी बड़ी और लम्बी होती है और यह बाजार में तेजी और मजबूती को दर्शाता है। जब एक बुलिश (ग्रीन/व्हाइट) मारुबोज़ु बनता है, तो इसका मतलब यह है कि उस कैंडल के खुलने से लेकर बंद होने के समय तक सिर्फ खरीदार हुई है। और इसलिए कीमत लगातार बढ़ती जाती है। बुलिश मारूबोज़ू कैंडलस्टिक (Bullish Marubozu Candle) सामान्यतः सपोर्ट अथवा रेसिस्टेंस के ब्रेकआउट पर बनती दिखाई देती है | जब यह सपोर्ट पर बनता है तब यह रिवर्सल की तरह काम करता है।
बेयरिश मारूबाज़ू (Bearish Marubozu)
बेयरिश मारूबाज़ू कैंडल का पूरा शरीर लाल रंग का होता है। यानि कीमत जहा खुलती है उसके काफी निचले स्तर पर जाकर बंद होती है। इसका भी शरीर बड़ा यानि पिछली कैंडल की तुलना में लंबा होता है। बेयरिश मारूबाज़ू कैंडल सामान्यतः कीमत के उच्च (Highest) स्तर पर बनती दिखाई देती है और यह भविष्य में कीमत में आनेवाले उलटफेर (Trend Reversal) को दर्शाती है। यह कैंडलस्टिक, स्टॉक मार्केट में गिरावट होने का संकेत देता है। इस कैंडल की बॉडी बड़ी और लम्बी होती है और यह बाजार में आनेवाली गिरावट को दर्शाता है। जब एक बेयरिश (लाल / काली) मारुबोज़ु बनता है, तो इसका मतलब यह है कि उस कैंडल के खुलने से लेकर बंद होने के समय तक पुरे सत्र में सिर्फ बिकवाली हुई है। बेयरिश मारूबोज़ू कैंडलस्टिक (Bearish Marubozu Candle) सामान्यतः रेसिस्टेंस अथवा सपोर्ट के ब्रेकआउट पर बनती दिखाई देती है|
बुलिश मारूबाज़ू को कैसे ट्रेड करे?
अब निचे दिए गए चार्ट को ध्यान से देखे तो हमें यह पता चलता है की बाजार पहले ही तेजी की स्थिति में है। आगे जाकर बाजार में एक बड़ी हरे रंग की बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक बनी है। मतलब की उस स्तर पर काफी ज्यादा खरीदारी हुई है। इस कैंडलस्टिक का बनना भविष्य में आनेवाली तेजी का संकेत होता है। जो की हम चार्ट पर आगे कीमत में आई तेजी को देख सकते है।
Bullish Marubozu Candlesticks Chart
अब इसमें जरुरी बात यह है की बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक जब सपोर्ट पर बनता दिखाई दे तो थोड़ा सावधान रहना अच्छा होता है। मतलब अगर बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक सपोर्ट पर बन रहा है ये संभावना अधिक है की यह एक ट्रैप भी हो सकता है। इसलिए इसमें एक महत्वपूर्ण बात याद रखे की बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक जिस सपोर्ट पर बन रहा है, वह बहुत ज्यादा मजबूत सपोर्ट होना जरुरी होता है और तभी हम मान सकते है की यह एक रिवर्सल है।
बेयरिश मारूबाज़ू को कैसे ट्रेड करे?
यहाँ निचे चार्ट को ध्यान से देखे तो हमें यह पता चलता है, की बाजार पहले तेजी की स्थिति में है। फिर कुछ समय के लिए बाजार स्थिर रहा है यानि कीमत को उस स्तर पर और ऊपर जाने में विरोध हो रहा है। यहाँ उस स्तर पर कीमत के लिए रेजिस्टेंस बन रहा है। वही बार बार विरोध होने के बाद आगे जाकर कीमत में एक बड़ी बेयरिश मारूबाज़ू कैंडलस्टिक बनी है। मतलब की उस स्तर पर बिकवाली शुरू हो गई है, ऐसे रेजिस्टेंस के स्तर पर बेयरिश मारूबाज़ू कैंडलस्टिक का बनना आनेवाली गिरावट का एक मजबूत संकेत होता है। जो की हम चार्ट पर आगे कीमत में आई हुई गिरावट को देख भी सकते है।
Bearish Marubozu Candlesticks Chart
अब दूसरी स्थिति में हम देखे तो बाजार में पहले ही गिरावट की स्थिति है और कीमत गिरती जा रही है। कुछ समय के लिए कीमत स्थिर हो जाती है, यानि कीमत को उस स्तर से और निचे जाने में विरोध हो रहा है, और जहा की हमें एक सपोर्ट बनता दिखाई दे रहा है। लेकिन कुछ दिन सपोर्ट के स्तर पर कीमत स्थिर होने के बावजूद, आगे फिर से बिकवाली हुई देखने को मिल रही है। यही पर हमें एक बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक दिखाई दे रही है। याने बाजार अब भी गिरावट की स्थिति (Down Trend) में है, और यह गिरावट अगले मजबूत सपोर्ट तक जारी रहेगी।
बुलिश मारूबाजू और बेयरिश मारबाज़ू में अंतर
- बुलिश मारबाज़ू एक डाउन ट्रेंड में बननेवाला एक ट्रेंड रेवेर्सल पैटर्न है, यह मंदी की स्थिति में उलटफेर का संकेत देता है।
- बेयरिश मारूबाजू एक उपट्रेंड में बननेवाला एक ट्रेंड रेवेर्सल पैटर्न है, यह पैटर्न कीमत में तेजी की स्थिति में बनता हुआ दिखाई देता है, तथा यह संभावित मंदी का संकेत देता है।
- बुलिश मारबाज़ू पैटर्न जब रेसिस्टेंस के स्तर पर बनता दिखाई दे तब यह और विश्वास लायक होता है।
- बेयरिश मारूबाजू जब सपोर्ट के स्तर पर बनता है, तब यह एक मजबूत रेवेर्सल को दर्शाता है। और ऐसी स्थिति में यह ज्यादा भरोसेमंद होता है।
अभ्यास
अभ्यास के लिए अब आपको अलग-अलग स्टॉक के चार्ट पर बुलिश मारूबाज़ू और बेयरिश मारूबाज़ू कैंडलस्टिक को ढूंढ़ना है। और उसीके साथ यह भी देखना की कौनसी कैंडलस्टिक कौनसे स्तर पर बन रही है। उस स्तर पर बनने से कीमत में क्या बदलाव हुआ है, और क्या कीमत में ट्रेंड में रिवर्सल हुआ है, या फिर कीमत ने अपना पिछला ट्रेंड जारी रखा है। इन सब चीजों का अभ्यास कर उसकी एक लिस्ट बनाए। ताकि भविष्य में अगर आप इस कैंडलस्टिक के सहारे ट्रेड लेना चाहे तो आपको पता होगा की आपका ट्रेड सही है या गलत है।