Stock Market News Today : 6 March 2024 : आज के शेयर बाज़ार की खबरें
- भारतीय शेयर बाजार 6 मार्च में गिरावट – आज सेंसेक्स और निफ्टी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सुबह 9:30 बजे बीएसई संसेक्स 125.93 अंक (0.17%) की गिरावट के साथ 73,551.20 पर और निफ्टी 40.60 अंक (0.18%) के नुकसान के साथ 22,315.70 पर था।
-
बीएसई-एनएसई पर अमेरिकी शेयर मार्केट में गिरावट का असर देखने को मिला, वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स डाऊ जोंस, एसएंडपी और नैस्डैक भारी गिरावट के साथ बंद हुए। इसी गिरावट का असर हमें बुधवार, 06 मार्च को घरेलू बाज़ार ( BSE-NSE) पर देखने को मिल सकता है। (Stock Market News Today)
- JM Financial Ltd : कंपनी पर RBI द्वारा की गई करवाई से कंपनी के शेयर की कीमत में लगभग 19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, कीमत 95 से लुढ़ककर 80 पर ट्रेड कर रही है।
- IIFL Finance : में लगातार दूसरे दिन लोअर सर्किट : JM Financial Ltd की स्टॉक की तरह ठीक वैसा ही हाल हमें IIFL Finance के स्टॉक में भी देखने को मिला लगातार दूसरे दिन IIFL Finance का स्टॉक भी 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगा। IIFL Finance स्टॉक 600 से लुढ़ककर 382 की कीमत पर ट्रेड कर रहा है।
- Shree Karni Fabcom IPO: आज से खुला टैक्निकल टैक्साइल बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, कंपनी अपने शेयरों को 220-227 रुपये प्रति शेयर की पेशकश कर रही है, और निवेशक 1 लॉट में 600 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 11 मार्च तक का समय है। (Stock Market News Today)
- Gopal snacks IPO: Gopal Namkeen IPO नमकीन और गाठिया बनानेवाली कंपनी का आईपीओ आज खुला है। IPO के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे : Gopal Namkeen IPO Review, गोपाल स्नैक्स आईपीओ जीएमपी (Gopal Snacks IPO GMP) या ग्रे मार्केट प्रीमियम 65+ के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। गोपाल स्नैक्स के आईपीओ (Gopal Snacks IPO) का प्राइस बैंड प्रति इक्विटी शेयर के लिए 381 से 401 रुपये के बीच निश्चित किया गया है। IPO में निवेश की अंतिम तारीख 11 मार्च है।
-
Zerodha के संस्थापक Nikhil Kamath और Nithin Kamath ने Nazara Technologies इस गेमिंग कंपनी में निवेश की खबर है। उन्होंने Nazara Technologies इस गेमिंग कंपनी के करीबन 11.5 लाख शेयर खरीदे हैं। (Stock Market News Today)
-
Top Gainers : आज 6 मार्च, को टॉप गैनर्स की लिस्ट Kotak Mahindra Bank : +2.24%, Axis Bank : +2.14%, ICICI Bank : +1.52% यह बैंकिंग स्टॉक्स शामिल रहे।
- Top Losers : वही टॉप लोसेर्स की लिस्ट में NTPC : -2.85%, ONGC : -2.66%, PowerGrid : -2.31%, AdaniEntertainment : -2.23%, Wipro : -2.07%, BPCL : -2.05%, JSW Steel : -1.97%, Tata Steel : -1.94% इन बड़े बड़े कंपनियां शामिल रही है।
- SBI Life Insurance Company Ltd : कंपनी अंतरिम डिविडेंड के लिए रविवार 10 मार्च, को बोर्ड मीटिंग आयोजित करने की खबर है। SBI Life Insurance Company Ltd कंपनी जल्द ही अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड जारी करने जा रही है। (Stock Market News Today)