The question covered in the post
- What is a Descending Triangle Pattern?
- How to trade Descending Triangle Pattern
प्रचलित शब्द प्रयोग
Descending Triangle Chart Pattern को हिंदी में ‘अवरोही त्रिभुज चार्ट पैटर्न‘ कहा जाता है। इस पोस्ट में हम ‘डीसेंडिंग ट्रैंगल चार्ट पैटर्न’ इस शब्द का प्रयोग करेंगे। क्योंकि हम ज्यादातर शेयर बाज़ार की भाषा में इसी शब्द को सुनते आ रहे है, और यह शब्द ज्यादा प्रचलित है।
व्याख्या और रचना
अवरोह इस शब्द का अर्थ निचे जाता हुआ या गिरता हुआ है। जो की आनेवाली संभावित गिरावट का संकेत देता है। जिसमे निचे की ओर रेखा समतल (Horizontal) होती है। जिसे हम बाजार की भाषा में सपोर्ट लाइन कहते है। यह रेखा चार्ट पर इसलिए बनती है क्योंकि कीमत को उस स्तर से निचे जाने में विरोध हो रहा होता है। वही ऊपर की ओर कीमत एक डाउन ट्रेंड में एक ट्रेंड लाइन की सहायता से नीचे गिरती हुई देती है। जिससे की चार्ट पर Descending Triangle Chart Pattern (अवरोह त्रिभुज चार्ट पैटर्न) बनता दिखाई देता है। जैसा की आप निचे की चित्र में देख सकते है।
स्वभाव
‘डिसेंडिंग ट्रैंगल चार्ट पैटर्न‘ इसे एक बेयरिश पैटर्न माना जाता है। इसका स्वभाव यह है की इस में कीमत धीरे धीरे निचे गिरती जाती है, और बार बार ऊपर जाते हुए एक ट्रेंड लाइन (रसिस्टैंस) लाइन बनाती है। इसमें कीमत समतल रेखा (सपोर्ट लाइन) तक गिरते हुए आनेवाली संभावित गिरावट का संकेत देती है।
- ट्रेंड लाइन – इस पैटर्न को शुरू से देखे तो यह बाजार में निवेशकों की मानसिकता को दर्शाता है, कीमत में एक उच्च स्तर से गिरावट आनी शुरू हो जाती है। यहाँ कीमत एक निश्चित स्तर से बार बार ऊपर उछाल लेती है। लेकिन हर बार कीमत पिछले ऊंचाई के स्तर के निचे ही रहती है और फिर से कीमत में गिरावट देखने को मिलती है। यानि हमें कीमत एक गिरती ट्रेंड लाइन बनती दिखाई देती है। इसका मतलब है की खरीदार बार-बार कीमत को पिछली ऊंचाई के स्तर से ऊपर ले जाने में असफल हो रहे है। यानि खरीदार धीरे-धीरे बाजार से अपनी पकड़ खो रहे है।
- सपोर्ट लाइन – यहाँ कीमत में जब गिरावट देखि जाती है, तब कीमत बार-बार एक निश्चित स्तर से उछाल लेती है। यानि यहाँ हमें एक समतल रेखा (सपोर्ट लाइन) बनती हुई दिखाई देती है। एक ऐसा स्तर जहा खरीदार खरीदने की मानसिकता रखते है।
- संभावना – अब हम दोनों स्तरों को ध्यान में रखकर कीमत में आये बदलाव को समझने की कोशिश करे तो, तो हमें यह दिखाई देता है की खरीदार धीरे धीरे बाजार पर से अपनी पकड़ खो रहे है। यानि बिकवाल खरीदारों से ज्यादा मजबूत स्थिति में है।
‘डिसेंडिंग ट्रैंगल चार्ट पैटर्न‘ का उदाहरण
Descending Triangle Chart Pattern (अवरोह त्रिभुज चार्ट पैटर्न) जितना बड़ा और व्यापक होता है, इसमें उतना ही अधिक जोखिम और इनाम होता है।
Descending Triangle Chart
ICICI Bank (Symbol: ICICIBANK) आप अपने चार्ट पर आयसीआयसीआय बैंक के स्टॉक को देख सकते है। उसका समय अवधि 07 जनवरी 2022 से लेकर 11 फरवरी 2022 का अवधि है, जहा हमें एक Descending Triangle Chart Pattern (अवरोह त्रिभुज चार्ट पैटर्न) बनता दिखाई दे रहा है। 11 फरवरी 2022 के बाद ICICI Bank स्टॉक की कीमत ने नीचे की तरफ ब्रेकआउट दिया है। आप इसे अपने प्लेटफार्म पर ऊपर दिए समय अवधि में जाँच सकते है।
अवरोह त्रिभुज चार्ट पैटर्न को कैसे पहचाने?
Descending Triangle Chart Pattern (अवरोह त्रिभुज चार्ट पैटर्न) को तलाशने के लिए सबसे पहले कीमत के ऐसे स्तर को खोजे जहा कीमत को निचे जाने में विरोध हो रहा हो। एक ऐसा स्तर जो की समतल हो और कीमत के लिए सपोर्ट की तरह काम करता हो।
उसके ठीक दूसरी तरफ याने ऊपर की तरफ कीमत एक डाउन ट्रेंड में निचे आते हुए एक ट्रेंड लाइन बना रही हो। इस तरह से आपको Descending Triangle Chart Pattern (अवरोह त्रिभुज चार्ट पैटर्न) मिल जाएगा।
अवरोह त्रिभुज चार्ट पैटर्न कैसे ट्रेड करे?
हालांकि यह एक बेयरिश ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न है, अब अनुभव की बात करे तो मैंने चार्ट पर इस पैटर्न को बहुत ढूंढा है। हालांकि यह एक मंदी को दर्शाने वाला चार्ट पैटर्न है, लेकिन मैंने इसे ज्यादातर तेजी की स्थिति में बनते देखा है। और उसके बाद जब यह ब्रेकआउट देता है तो ऊपर की तरफ तेजी में जाता है, न की निचे की ओर। तो इस बात का ध्यान रखना जरुरी है की यह पैटर्न किस स्थिति में बन रहा है। अगर यह मंदी में बन रहा है तो इस बात की ज्यादा संभावना है की इसमें गिरवाट आएगी और अगर स्टॉक में, बाजार में पहले ही तेजी की स्थिति है, और तेजी के स्थिति में यह पैटर्न तेजी में बन रहा है, तो इसकी ज्यादा संभावना है की इसमें तेजी दिखाई देगी।
तो यहाँ ध्यान रखनेवाली बात यह है की जब कीमत ऊपर बन रही ट्रेंड लाइन रेखा को तोड़कर उस रेखा के ऊपर निकल जाये और पुष्टि करे की तो हम यह मान सकते है की पिछला ट्रेंड जारी है। और अगर कीमत निचे की तरफ ब्रेकआउट दे और पुष्टि करे। तो हम यह मानकर चलेंगे की ट्रेंड में बदलाव हुआ है। तब हम निचे की ओर ट्रेड ले सकते है।
अभ्यास
जैसा की मैंने ऊपर भी इस बात की चर्चा की है की यह भले ही एक बेयरिश पैटर्न है, लेकिन इस में दोनों ही बातो की संभावना होती है की तेजी में भी जा सकता है और मंदी में भी जा सकता है। इसलिए इस पैटर्न को ज्यादा से ज्यादा चार्ट पर ढूंढे और इसे समझने की कोशिश करे की इस पैटर्न ने कितनी बार ब्रेकआउट दिया है? किस दिशा में दिया है? स्वभाव की तरह इसमें हर बार गिरावट आयी है, या उसके विपरीत भी काम किया है? और ऐसा हुआ है तो ऐसी स्थिति कितनी बार देखि है? इससे आपको अवरोह त्रिभुज चार्ट पैटर्न की सफलता की औसत मिल जाएगी।
बाकि आप ने चार्ट पर इसे ढूंढ़ने की कोशिश की हो और कुछ अलग दिखाई दिया हो, तो मुझसे जरूर साझा करे।