Market News Today Hindi : शेयर बाजार से जुडी सभी बड़े खबरें – ११ मार्च २०२४
Nifty 50:
आज की सबसे बड़ी खबर यह रही की निफ़्टी में आज गिरावट दर्ज की गई। जहा विशेषज्ञ या संभावना जाता रहे थे की Nifty इस हफ्ते 22500 को पार कर जल्द ही 23000 के स्तर को छू लेगा, लेकिन आज की गिरावट के बाद हमें और इंतजार करना पड़ेगा।
जैसा की हमने हमारे वेबसाइट पर भी इसका विश्लेषण किया था की Nifty के लिए 22500 का स्तर एक महत्वपूर्ण रेसिस्टेंस साबित हो रहा है, आज हमें वही देखने को मिला मामूली अंको से 22517 अंको पर गैप अप खुलकर निफ़्टी ने तेजी के संकेत दिया जरूर था, लेकिन उस स्तर पर निफ़्टी रुक नहीं सका। और गिरते हुए 22300 के स्तर तक चला गया। हालांकि इस गिरावट का कारन सिर्फ मुनाफा वसूली कहा जा रहा है। (Market News Today Hindi)
Nifty 50 – Top Gainers:
11 मार्च के दिन Appolo Hospital कीमत ↑₹6210 (+2.66%), Nestle India ↑₹2610 (+1.92%), SBI Life ↑₹1534 (+1.56%), CIPLA ↑₹1505 (+1.47%), DR REDDY ↑₹1390 (+1.04%) यह शेयर्स शामिल रहे।
Nifty 50 – Top Loser:
वही टॉप लूज़र की लिस्ट में Tata Conusmer ↓₹1223 (-3.06%), PowerGrid ↓₹284.85 (-2.67%) Bajaj Auto ↓₹8654 (-2.53%) Tata Steel ↓₹153.75 (-2.23%) SBI Bank ↓₹773.95(-1.79%) IndusInd Bank ↓₹1538 (-1.67%) ONCG ↓₹273.90 (-1.51%) और इस लिस्ट में और भी कई शेयर शामिल रहे, (Market News Today Hindi) इन सभी शेयरों में आज के दिन लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इसकी पूरी लिस्ट आप यहाँ चेक कर सकते है।
NSE टॉप गेनेर्स और टॉप लूजर्स की लिस्ट
JM Financials
JM Financials के शेयरों में डाउन फॉल जारी, 8 प्रतिशत तक गिरे शेयर के भाव। शेयर बाजार की नियामक सेबी (SEBI) ने कंपनी को ऋण प्रतिभूतियों के किसी भी नए सार्वजनिक निर्गम के लिए मुख्य प्रबंधक के रूप में कार्य करने पर रोक लगा दी है। (Market News Today Hindi) पिचले सप्ताह में RBI द्वारा की गई कार्रवाई के बाद अब सेबी के रोक लगाने से शेयर की कीमत में करीबन 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
हालाँकि सेबी ने इस बात को स्पष्ट किया है की JM Financials दो महीने के लिए ऋण प्रतिभूतियों के सार्वजनिक निर्गम के लिए अग्रणी प्रबंधक के रूप में कार्य कर सकता है।
IPO : Pune E-Stock Broking Limited:
पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग का आईपीओ 12 मार्च को निवेश के लिए बंद होने जा रहा है। आईपीओ के जरिये कंपनी 38.23 करोड़ रुपयों की पूंजी जमा करना चाहती है। कंपनी द्वारा 78 -83 का प्राइस बैंड निश्चित किया गया है। और इसका लॉट साइज 1600 का है। (Market News Today Hindi) यानि कोई व्यक्ति अगर इसमें निवेश करना चाहता है तो उसे कम से कम रु.132800 (रूपये एक लाख बत्तीस हजार आठसो ) का निवेश करना होगा।
इसे भी जरूर पढ़े : पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग का आईपीओ
SME IPO News :
सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) जल्द ही SME IPO के सन्दर्भ में और कड़े नियम करने जा रही है। (Market News Today Hindi) सेबी के पास इसके सन्दर्भ में जानकारी है की कई छोटे व्यापारी SME के तरह अपना आईपीओ पेश करने के लिए आवेदन देते है, फिर इन्ही कंपनियों के प्रोमोटर्स, ऑपरेटर्स के साथ मिलकर ऐसे निवेशकों को अपना निशाना बनाते है।
जो SME आईपीओ में निवेश के लिए तैयार हो। इसके बाद ऐसी कंपनियों का आवदेन आगे जाकर सेबी द्वारा अस्वीकार किया जाता है, लकीन इस बिच ऐसी छोटी कंपनिया सब्स्क्रिप्शन नंबर बढ़ाने और रिटेल इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने में कामयाब हो जाती है।
Krystal Integrated Services IPO :
फैसिलिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज अपना IPO 14 मार्च को ओपन करने जा रही है। इसके लिए प्राइस बैंड 680-715 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। और इसकी लॉट साइज 20 शेयर्स की है। यानि इसके एक लॉट में निवेश की कीमत ₹14,300 है। कंपनी 4,197,552 शेयर्स को बाजार में ला रही है, जिसके तहत 300 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास है।
IPO में नए शेयरों को जारी करके हासिल होने वाली आय में से 10 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 10 करोड़ रुपये से नई मशीनरी खरीदी जाएगी और 100 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए खर्च होंगे। बाकी के पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड कंपनी की स्थापना दिसंबर 2000 में हुई है, (Market News Today Hindi) और यह हाउसकीपिंग, सैनिटेशन, लैंडस्केपिंग,गार्डनिंग, मेकनिकल, इलेक्ट्रिकल, प्लंबिंग, वेस्ट मैनेजमेंट, पेस्ट कण्ट्रोल जैसी सेवाएं प्रदान करती है।
T+1 settlement सेबी ट्रेड सेटलमेंट साइकल :
शेयर बाजार में निवेश करनेवाले लोगो पता ही होगा की अभी शेयर सेटलमेंट का अवधि T+1 है, यानि जब आप शेयर खरीदते है तो अपने खाते में आने के लिए उसे Trading Day + 1 दिन का अवधि लगता है। (Market News Today Hindi) लेकिन सेबी 28 मार्च को औपचारिक तौर पर T+0 ट्रेडिंग साइकल को लाने जा रही है। इसकी सहायता से जो भी शेयर खरीदने या बेचने का व्यवहार होगा उसको उसी दिन पूरा किया जायेगा। इसको लाने का कारन यह है की इससे बाजार में लिक्विडिटी बढ़ने में मदद होगी।