रेक्टेंगल चार्ट पैटर्न (Rectangle Chart Pattern) यानि आयत चार्ट पैटर्न को पढ़ने और समझने से पहले मैं यह मानकर चल रहा हु की आपको (SAR) सपोर्ट एंड रेसिस्टेन्स की जानकारी है। अगर आप (SAR) सपोर्ट एंड रेसिस्टेन्स (Support ad Resistance) के बारे में नहीं जानते है, तो आगे बढ़ने से पहले आप उस विषय को समझ ले।
प्रचलित शब्द उपयोग
इस पोस्ट में हम ‘रेक्टेंगल चार्ट पैटर्न‘ इस शब्द का प्रयोग करेंगे। क्योंकि हम ज्यादातर शेयर बाज़ार की भाषा में इसी शब्द को सुनते आ रहे है, और यह शब्द ज्यादा प्रचलित है।
व्याख्या और रचना
Rectangles की परिभाषा को समझे तो रेक्टैंगल को हिंदी में अर्थ आयत होता है। रेक्टैंगल यानि की आयत की सभी रेखाएं सीधी और समतल होती है। जब किसी वस्तु की कीमत को एक समतल रेखा पर ऊपर जाने से विरोध हो रहा हो तो हमें वहा एक रेसिस्टेंस लाइन आने विरोध रेखा बनती दिखाई देती है। उसके ठीक विपरीत हमें निचे की ओर भी कीमत को एक समतल रेखा पर एक निश्चित स्तर के निचे जाने में विरोध होता नजर आता है। इस रेखा को हम सपोर्ट लाइन कहते है। यह दोनों रेसिस्टेंस और सपोर्ट रेखाएं एक समानांतर समतल होती है। और कीमत इन दो रेखाओ के बीच ही एक अनिश्चिति समय सिमा में ऊपर और निचे की ओर खेलती रहती है।
स्वभाव
‘रेक्टेंगल चार्ट पैटर्न‘ इसे एक बुलिश पैटर्न माना जाता है। इसका स्वभाव यह है की इसमें वस्तु की कीमत दो समतल रेखाओ के बिच ही ऊपर निचे होती रहती है। जैसा की इसे एक तेजी का पैटर्न माना जाता है इसलिए ज्यादातर बार हम कीमत की ऊपर जाने की संभावना को ध्यान में रखते है। और जब कीमत ऊपर बन रही की समतल रेखा यानि रेसिस्टेंस को तोड़कर तेजी का प्रदर्शन करता है। ऐसे स्थिति में हम अपना ट्रेड प्लान करते है। हम यह कह सकते है की यह ‘रेक्टेंगल चार्ट पैटर्न‘ आनेवाली संभावित तेजी का संकेत देता है।
- रेसिस्टेंस लाइन – ‘रेक्टेंगल चार्ट पैटर्न‘ को शुरू से देखे तो यह बाजार में निवेशकों की उस मानसिकता को दर्शाता है, जहा निवेशक कीमत को बार-बार ऊपर ले जाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन कीमत में एक निश्चित स्तर से बार-बार गिरावट आती है। यही ऊपर कोई एक स्तर बन रहा है, जहा से बिकवाल फिर से बेचना शुरू करते है। इस समतल रेखा को हम रेसिस्टेंस लाइन कहते है। यह ऊपर की समतल रेखा बिकवालो की मानसिकता हो दर्शाती है की बिकवाल नहीं चाहते की कीमत इस स्तर के ऊपर जाए, नहीं तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा। और इसिलए इस समतल रेखा पर कीमत को ऊपर जाने में विरोध हो रहा है।
- सपोर्ट लाइन – दूसरी तरफ यहाँ भी कीमत को एक निश्चित स्तर के निचे जाने में विरोध होता नजर आता है। यानि ठीक रेसिस्टेंस लाइन की ही तरह हमें निचे भी एक स्तर बनता दिखाई देता है जहा से कीमत को निचे जाने में विरोध हो रहा होता है। यानि कीमत उस स्तर का सहारा लेकर ऊपर जाती दिखाई देती है। और कीमत यहाँ एक समतल सपोर्ट लाइन बनाती है। यानि कीमत जब इस रेखा तक गिरते हुए जाती है तो खरीदार फिर से खरीदारी करने लगते है। यानि के यह रेखा खरीदारों की मानसिकता को दर्शाती है।
‘रेक्टेंगल चार्ट पैटर्न‘ का उदाहरण
निचे State Bank of India (Symbol:SBIN) का चार्ट को ध्यान से देखे। मैंने उस चार्ट में एक रेक्टैंगल एक आयत आलेखित किया है। यह रेक्टैंगल 07 अगस्त 2023 से लेकर 07 सप्तम्बर 2023 तक का है। इसे अपने चार्ट पर जांच ले। अब State Bank of India के Stock चार्ट पर थोड़ा पहले का हाल देखे तो 01 अगस्त 2023 से लेकर 07 अगस्त 2023 तक स्टॉक में गिरावट आती दिखाई दे रही है। उस गिरावट के बाद State Bank of India के Stock की कीमत 07 अगस्त 2023 से लेकर 07 सप्तम्बर 2023 तक एक स्तर में ऊपर निचे खेल रही है। वही हमें एक स्तर बनता दिखाई दे रहा है जहा कीमत को ऊपर जाने से विरोध हो रहा है। ऊपर की तरफ की जो सीधी रेखा है वह रेसिस्टेंस का काम कर रही है। और निचे की तरफ एक स्तर है जहा कीमत को निचे जाने से विरोध हो रहा है। निचे की ओर की रेखा सपोर्ट का काम कर रही है। इस तरह से State Bank of India के Stock की कीमत एक रेक्टैंगल आकार बना रही है।
Rectangle Chart Pattern Formation
आगे जाकर 07 सप्तम्बर 2023 के बाद कीमत ने ऊपर की तरफ ब्रेकआउट दिया है। अब उस ब्रेकआउट को भरोसेमंद माना जा सकता है क्योंकि कीमत रेक्टैंगल के ऊपर बंद हुई है। वही अगर आप थोड़ा ध्यान से देखे 16 अगस्त 2023 के दिन कीमत ने रेक्टैंगल को तोड़कर निचे जाने की एक बार कोशिश की है। जहा एक हरी कैंडल बनती दिखाई दे रही है। आप इसे चार्ट पर चेक कर ले। लेकिन उस पुरे दिन की कैंडलस्टिक को देखे तो सत्र समाप्ति से पहले कीमत उस रेक्टैंगल के अंदर, सपोर्ट रेखा के अंदर आकर बंद हुई है। ऐसे ब्रेकआउट को भरोसेमंद नहीं माना जा सकता। ब्रेकआउट को तभी भरोसेमंद माना जाता है। जब कीमत सपोर्ट तथा रेसिस्टेंस के बाहर बंद हो।
जैसा की State Bank of India के Stock की कीमत ने 07 सप्तम्बर 2023 के बाद ऊपर की तरफ ब्रेकआउट दिया है।
‘रेक्टेंगल चार्ट पैटर्न‘ को कैसे पहचाने?
‘रेक्टेंगल चार्ट पैटर्न‘ Rectangles Chart Pattern को तलाशने के लिए हमें कीमत के चार्ट पर ऐसे दो समतल स्तर को तलाशना है, जहा कीमत को ऊपर और निचे जाने में विरोध हो रहा हो। इन्ही दो रेखाओ को हम सपोर्ट एंड रेसिस्टेन्स (Support ad Resistance) रेखा कहते है।
इस पैटर्न में किसी तरह का ट्रेंड नहीं होता। इसमें कीमत एक स्तर में फंसी रहती है। याने एक स्तर जहा बिकवाल कीमत को ऊपर जाने नहीं देते, और एक स्तर पर खरीदार कीमत को निचे नहीं जाने देते। मतलब अब तक कोई ट्रेंड निश्चित हुआ नहीं है। खरीदार और बिकवाल दोनों में निर्णय नहीं हो पा रहा है की आगे क्या होने वाला है।
‘रेक्टेंगल चार्ट पैटर्न‘ में कीमत ने (SAR) सपोर्ट एंड रेसिस्टेन्स (Support ad Resistance) को कम से कम दो बार ऊपर की तरफ / दो बार निचे की तरफ की समतल रेखा को छुआ होना चाहिए। यहाँ कम से कम दो बार छूने की आवश्यकता है, लेकिन अगर यह तीन बार है तो उसे और भी भरोसेमंद माना जाता है।
रेक्टेंगल चार्ट पैटर्न कैसे ट्रेड करे?
हलाकि यह एक बुलिश ट्रेडिंग पैटर्न माना जाता है। लेकिन इसमें दोनों भी संभावनाएं होती है। कीमत ऊपर भी जा सकती है और निचे भी।
पहली रणनीति – इस रणनीति में हम सपोर्ट और रेसिस्टेंस की रेखा को ध्यान में रखकर, खरीद और बेच सकते है। जैसे अगर कीमत गिरते हुए सपोर्ट रेखा पर आती है तो हम वहा खरीद सकते है, और जैसे ही कीमत ऊपर रेसिस्टेंस के स्तर तक जाती है, हम बेच देंगे।
दूसरी रणनीति – इस दूसरी रणनीति में हम ब्रेकआउट का इंतजार करेंगे। कीमत अगर निचे की तरफ ब्रेकआउट देगी तो कीमत में और गिरावट आएगी। और अगर कीमत ऊपर की तरफ ब्रेकआउट देती है तो कीमत में तेजी आएगी। लेकिन ब्रेकआउट में हमें इस बात का ध्यान रखना जरुरी है की कीमत भले ही किसी भी तरह ब्रेक करे लेकिन कीमत ने पूरी तरह से Support तथा Resistance लाइन के बाहर बंद होनी चाहिए।
अभ्यास
‘रेक्टेंगल चार्ट पैटर्न‘ को समझने के लिए जितने हो सके उतने स्टॉक को ढूंढे, ऊँचे जांचे की कहा Rectangles Chart Pattern आयत चार्ट पैटर्न बन रहा है। और कीमत ने किस परिस्थिति में किस दिशा में ब्रेकआउट दिया है। ब्रेकआउट देने के बाद कितना टारगेट दिया है। आप इसे अभ्यास करे और इसमें सफलता के प्रतिशत का अभ्यास करे।