Stock Market Top News : आज की शेयर बाज़ार की टॉप की खबरें
Nifty : Nifty 50 आज एक हलकी गिरावट के साथ 22,327.50 अंको पर खुलने के बाद पहले सत्र में हमें Nifty में एक गिरावट देखने को मिली थी। जो की करीब करीब 100 अंको की गिरावट थी। वही Nifty 22,224.35 अंको तक गिरने के बाद फिर से ऊपर की तरफ रुख किया, और पिछले एक महत्वपूर्ण स्तर 22280 के ऊपर आने के बाद हमें एक भारी तेजी देखने को मिली।
और तेजी के साथ बढ़ते हुए Nifty ने आज पिछले हाय को तोड़ते हुए एक नया हाय बनाया। Nifty 22500 के महत्वपूर्ण स्तर तक उछलकर 22,474.05 अंको पर बंद हुआ। यह बढ़त +117.75 अंको का और (0.53%) प्रतिशत का था। ठीक से देखा जाए तो, इस तेजी में Axis Bank, ICICI Bank and Kotak Mahindra Bank इन बैंकिंग शेयरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कल Nifty 50 के वीकली एक्सपायरी है। तो यह देखना महत्वपूर्ण होगा की Nifty कल इस स्तर को तोड़ पाता है, या नहीं।
Sensex : Nifty के साथ साथ हमें Sensex में भी तेजी देखने को मिली। Sensex आज 73,587.70 अंको पर गैप डाउन खुलने के बाद एक हलकी गिरावट के साथ फिर से उछाल देखने को मिला और Sensex ने भी अपना पिछले हाय तोड़कर एक नया हाय स्थापित किया। Sensex सत्र के समाप्ति पर 74,085.99 अंको पर जाकर बंद हुआ। यह बढ़त +408.86 अंको के साथ (0.55%) प्रतिशत की रही।
Suzlon Energy : सुजलॉन एनर्जी शेयर पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चा में रहा था। क्योंकि जनवरी 2024 के महीने में इस शेयर की कीमत ने लगातार तेजी देखि थी, जनवरी में यह शेयर 38.00 की कीमत से उठकर 50.00 तक चला गया था। यानि करीबन 31 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी। एक महीने में 31 प्रतिशत की बढ़त के बाद, फरवरी, 2024 से Suzlon Energy शेयर की कीमत बार-बार गिरावट देखने को मिली है। पिछले दो दिनों में शेयर में दो बार लोअर सर्किट लगा है, और फिर शेयर फिर उसी कीमत पर आ पहुंचा है, जहा से यह उठाना शुरू हुआ था। आज के दिन Suzlon Energy शेयर लोअर सर्किट के साथ 38.50 की कीमत पर बंद हुआ है। जाहिर है की लोअर सर्किट लगने के कारन रिटेल इन्वेस्टर को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा होगा। क्योंकि हाल ही में शेयर बाजार विशेषज्ञों द्वारा Suzlon Energy शेयर की कीमत 100 रुपयों तक जाने की बात कही गई थी।
क्यों हुआ Suzlon Energy के यह हाल? नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) ऊर्जा कंपनियों को पवन ऊर्जा क्षमता की नीलामी के लिए “रिवर्स नीलामी” वापस लाने पर विचार कर रहा है। इसी खबर का असर हमें Suzlon Energy के शेयर की कीमत में पिछले कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है। इस प्रक्रिया से, कंपनियों को एक-दूसरे के खिलाफ नीलामी लगाने की अनुमति होती है, जो विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए की जा रही है।
AU Small Finance Bank और FinCare Small Finance Bank मर्जर (विलय) को मंजूरी : भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने हाल ही में AU Small Finance Bank और FinCare Small Finance Bank के इन दो फाइनेंस सेक्टर से जुडी दो संस्थाओ को मर्जर की मंजूरी दे दी है। और यह बदलाव हमें 1 अप्रैल 2024 से देखने को मिलेगा। यानि FinCare Small Finance Bank की शाखाएं अब AU Small Finance Bank के रूप में कार्य करेगी।
IIFL Finance : IIFL Finance पर रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से गोल्ड लोन देने पर रोक लगा दी गई थी, और उसीका एक बुरा असर IIFL Finance शेयर की कीमत पर पड़ा। शेयर की कीमत पिछले तीन दिनों में एक जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है, जो की 35 प्रतिशत से भी ज्यादा है। लेकिन इसके साथ एक अच्छी खबर भी बाजार में आ रही है की Fiafax India जो की IIFL Finance कंपनी में एक निवेशक है, उस कंपनी ने IIFL Finance पर भरोसा जताया है और 20 करोड़ डॉलर निधि की सहायता करने की बात कही है। इससे IIFL Finance की लिक्विडिटी पर पड़ा बुरा असर कम होने में मदद मिलेगी।