Trader ka Andekha Sach – Web Series
A Tribute To All Traders: Trader ka Andekha Sach इन्वेस्टमेंट कंपनी सामको सिक्योरिटीज (Samco Securities) ने “द वॉम्ब” (The Womb) के साथ मिलकर हाल ही में एक वेब सीरीज “ट्रेडर्स का अनदेखा सच” (Traders ka Andekha Sach) लॉन्च की है।
इसे भी जरूर पढ़े : धन को अपनी ओर आकर्षित करें! “मनी एंड द लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन”
यह सीरीज शेयर ट्रेडर्स के बारे में आम धारणाओं को बदलने की कोशिश करती है। सीरीज में यह बात बताई गई है की ट्रेडिंग एक जुआ नहीं बल्कि काफी मेहनत और जानकारी वाला काम है। साथ ही, यह शेयर ट्रेडर्स अर्थव्यवस्था में कैसे अहम भूमिका निभाते हैं, यह भी दर्शाएगा।
प्रेस रिलीज के अनुसार, “यह सीरीज ‘अनदेखा सच’ बैनर तले शुरू की गई है। इसका मकसद ट्रेडिंग की दुनिया के बारे में छिपे सच को सामने लाना और लोगों को सही जानकारी देना है।”
इस सीरीज के जरिए, सामको सिक्योरिटीज और द वॉम्ब, ट्रेडर्स के दैनिक जीवन को दिखाना चाहते हैं। अक्सर ट्रेडिंग को जुआ समझ लिया जाता है, लेकिन यह सीरीज बताएगी कि ट्रेडिंग में कितना दिमाग लगाना पड़ता है।
इसे भी जरूर पढ़े : क्या आप अमीर बनना चाहते हैं? “The Psychology of Money” सीखें
सीरीज का उद्द्येश्य यही है कि ट्रेडिंग के बारे में लोगो में जो गलतफहमियों उनको दूर किया जाए। और साथ ही साथ सीरीज यह भी बताती है कि एक सफल ट्रेडर बनने के लिए गहरा ज्ञान और अनुभव होना कितना जरूरी होता है।
जिमित मोदी, संस्थापक और सीईओ, सामको ग्रुप ने कहा, “सामको मानता है कि शेयर ट्रेडर्स आर्थिक बाजार और अर्थव्यवस्था की प्रगति में अहम भूमिका निभाते हैं। ट्रेडर्स के पास खास स्किल्स होते हैं, जो उन्हें सालों के अनुभव और लगन से मिलते हैं। वो बाजार के उतार-चढ़ाव को संभालने में काफी कुशल होते हैं। साथ ही, जोखिम प्रबंधन में भी माहिर होते हैं। यह सीरीज ट्रेडर्स और निवेशकों के सम्मान में बनाई गई है।”
शेयर बाज़ार से जुड़े बुक्स को फ्री में पाने के लिए मेरे टेलीग्राम चैनल को भेट दे।
इसे भी जरूर पढ़े : शेयर बाजार कोर्स हिंदी में
आशा करता हु की आपको इस लेख से महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी, फिर भी अगर आपका कोई सवाल हो तो आप मुझे मेल कर सकते है।
Email: fiinpodcast@gmail.com