The question covered in this post
Contents
- What is stock brokers do?
- What is a stock broking in simple words?
- What is the role of a broker?
प्रचलित शब्द प्रयोग
ब्रोकर इस शब्द को हमने अपने जीवन में कई बार सुना होगा। जैसे की हम कोई घर खरीदना चाहते है, कोई जमीन खरीदना चाहते है, तब हमें पहली बार ब्रोकर के जरिए उस व्यवहार को पूरा करना पड़ता है। हम इसे आसान भाषा में दलाल भी कहते है। शेयर बाजार में स्टॉक ब्रोकर यानि एक ऐसा माध्यम जिसके द्वारा हम किसी वित्तीय साधन जैसे शेयर को खरीदते या बेचते है। स्टॉक ब्रोकर कोई व्यक्ति अथवा कोई संस्था भी हो सकती है।
व्याख्या
What is Stock Broker
ब्रोकर की क्या भूमिका होती है?
- व्यवहार पूरा करना – स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहक निवेशक की ओर से शेयर को खरीदने और बेचने के व्यवहार को पूरा करता है। पुराने समय में ऐसा व्यवहार फ़ोन कॉल द्वारा किया जाता था, यानि स्टॉक ब्रोकर निवेशकों से सम्पर्क कर शेयर खरीदने या ख़रीदे हुए शेयर बेचने की सलाह देते थे, और उनकी ओर से शेयर को खरीदते-बेचते थे।
- बाज़ार का अध्ययन – स्टॉक ब्रोकर हमेशा अपनी ओर से बाजार का, कंपनी का अध्ययन कर बाज़ार की स्थिति का, कंपनी की आर्थिक परिस्थितियों का विश्लेषण करते है, और इस अध्ययन के जरिए निवेशकों को शेयर खरीदने अथवा बेचने की सलाह देते है।
- पोर्टफ़ोलिओ व्यवस्थापन – स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकों को पोर्टफोलियो मैनेजमेंट की सेवा भी प्रदान करते है, जिसमे स्टॉक ब्रोकर खुद निवेशकों की ओर से शेयर खरीदने और बेचने का निर्णय लेते है। और ग्राहकों का पोर्टफोलियो का व्यवस्थापन करते है।
ब्रोकर के महत्वपूर्ण प्रकार
● फुल-सर्विस ब्रोकर: इन्हे हम पारंपरिक ब्रोकर कहते है। जो की पहले से ही इस व्यवसाय में है। यह कोई व्यक्ति अथवा कोई संस्था होती है, जो व्यक्तिगत रूप से स्टॉक एक्सचेंज में सिक्योरिटीज़ ट्रेडिंग, इन्वेस्टमेंट की सलाह, रिटायरमेंट प्लानिंग और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट के साथ साथ और भी कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करते हैं। ऐसी संस्थाओ की सेवाओं का शुल्क भी ज्यादा होता है। क्योंकि यह ऐसे व्यक्ति होते है अथवा संस्था के प्रशिक्षित लोग होते है, जो की शेयर मार्केट का व्यापक ज्ञान रखते है। यह हर दिन वैश्विक बाजार, स्थानिय बाजार, बाजार में उभर रही परिस्थितियों का, स्टॉक्स का अध्ययन करते है, और उसीके साथ सभी खबरों पर नजर रखते है। इस तरह के ब्रोकर आपकी आमदनी की क्षमता को बढ़ाने और जोखिमों को कम करने में आपकी मदद करते है, इसलिए इनका शुल्क ज्यादा होता है।
● डिस्काउंट ब्रोकर: डिस्काउंट ब्रोकर या ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर अपनी कम लागत और सुविधा के कारण लोकप्रिय हैं। यह निवेशकों को व्यक्तिगत रूप से ब्रोकर से बिना मिले ऑनलाइन निवेश करने की सेवा प्रदान करते है। आसान भाषा में कहे तो डिस्काउंट ब्रोकर निवेशकों को ट्रेड करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कराते है। जहा निवेशक को खुद शेयर बेचने और खरीदने के बारे में निर्णय लेना होता है। जैसे की आपने भारतीय बाजार में 5Paisa, Angel One, Fyers, Groww, Motilal Oswal, Upstox, ShareKhan, Zerodha यह नाम जरूर सुने होंगे। इनमे से कुछ ब्रोकर व्यक्तिगत सेवा भी प्रदान करते है।
हमें कौनसा ब्रोकर चुनना चाहिए?
यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप किसे चुनना चाहते है। अगर आपको शेयर बाजार का ज्ञान है लेकिन आपके पास निर्णय लेने के लिए उतना समय नहीं है, या फिर आप सिर्फ शेयर खरीदने तथा बेचने की सलाह चाहते है, तब आप फुल सर्विस ब्रोकर को चुन सकते है, जिसमे आपको उनकी फ़िज देनी होती है। जो की डिस्काउंट ब्रोकर के मुकाबले की ज्यादा होती है।
वही अगर आप खुद शेयर बाजार के जानकर है और बाजार में खुद से ट्रेड करना चाहते है, दूसरी ओर अपने पैसे भी बचाने चाहते है। तो ऐसे में आप कोई भी अच्छे डिस्काउंट ब्रोकर को चुन सकते है।