The question covered in the post
Contents
- What is trend line in stock market?
- What do trend line describe?
- What is Bullish and Bearish trendline?
प्रचलित शब्द प्रयोग
ट्रेंड शब्द का अर्थ देखे तो कोई ऐसी परिस्थिति जिसका ज्यादातर लोगो द्वारा समर्थन किया जा रहा हो। और ट्रेंड लाइन याने वह रेखा जो की हमें लोगो के समर्थन को दर्शाती है। जैसे की हम जानते है की बाजार में तीन तरह के ट्रेंड होते है।
अपट्रेंड, डाउन ट्रेंड, साइड वेज ट्रेंड – लेकिन ट्रेंड लाइन का उपयोग हम सिर्फ अपट्रेंड और डाउन ट्रेंड को दर्शाने के लिए करते है।
व्याख्या
वैसे देखा जाये तो चार्ट पर ट्रेंड लाइन (Trend Line) बनाना सबसे आसान होता है। ट्रेंड लाइन से हम कीमत की दिशा और उसकी चाल को समझ सकते है। जैसे की अगर किसी स्टॉक की कीमत लगातार ऊपर की ओर जा रही है तो हम ट्रेंड लाइन की सहायता से देख सकते है की कीमत कैसा प्रदर्शन कर रही है। वही अगर कीमत में लगातार गिरावट आ रही है तब भी हम ट्रेन लाइन की सहायता से उसकी गिरावट का प्रदर्शन का अभ्यास कर सकते है।
ट्रेंड लाइन के उदाहरण
अपट्रेंड लाइन
अगर हम निचे के चार्ट को देखे तो आपको वहा कुछ हरे रंग की और लाल रंग की डंडिया दिखाई दे रही होंगी। जो की लगातार ऊपर-ऊपर जाती दिखाई दे रही है। अब अगर हमें चार्ट पर कुछ ऐसे बिंदु दिखाई दे और हमें उन्हें एक रेखा से जोड़कर देखे तो हमें यह समझ आ जायेगा की कीमत एक रखा के सहारा लेते हुए ऊपर की ओर जा रही है। यानि यह ट्रेंड लाइन हमें दर्शाती है कीमत अप ट्रेंड में है।
Up trend trendline
यहाँ हम अप ट्रेंड लाइन के स्वभाव को समझे तो ट्रेंड लाइन कीमत के ट्रेंड को दर्शाने के साथ ही एक सपोर्ट का भी काम कर रही है। यानि कीमत ठीक ट्रेंड लाइन से सपोर्ट लेकर ऊपर जा रही है। यानि यहाँ लोग खरीदने की मानसिकता रखते है।
डाउन ट्रेंडलाइन
यहाँ हम निचे के चार्ट को देखे तो हमे वहा भी कुछ हरे रंग की और लाल रंग की डंडिया दिखाई दे रही होंगी। लेकिन यहाँ वो लगातार निचे जाती दिखाई दे रही है। यहाँ भी अगर यम चार्ट पर कीमत के ऊपर के बिन्दुओ को जोड़ते चले जाये तो हमें यह दिखेगा की कीमत में गिरावट आ रही है लेकिन कीमत एक रखा का सहारा लेते हुए निचे गिर रही है। यानि यह ट्रेंड लाइन हमें दर्शाती है कीमत डाउन ट्रेंड में है।
Down Trend Trendline
यहाँ डाउन ट्रेंड लाइन गिरावट के ट्रेंड को दर्शाने के साथ ही एक रेसिस्टेंस का भी काम कर रही है। यानि यहाँ लोग बेचने की मानसिकता रखते है।
ट्रेंड लाइन और ट्रेंड रिवर्सल
अब ट्रेंड लाइन हमें सिर्फ कीमत का ट्रेंड ही नहीं बताती, बल्कि भविष्य में अगर यह ट्रेंड लाइन टूटती है तो इसे एक ट्रेंड रिवर्सल माना जाता है। यानि अगर अप ट्रेंड लाइन में कीमत ट्रेंड लाइन को तोड़ती है और निचे जाती है तो यह दर्शाता है की कीमत अप ट्रेंड से डाउन ट्रेंड में चली गई है। ठीक इसका उल्टा जब कीमत डाउन ट्रेंड लाइन को तोड़ती है तब कीमत अप ट्रेंड में चली जाती है। इसीको ब्रेकआउट भी कहा जाता है।
लेकिन यहाँ एक बात ध्यान रखे की सिर्फ ट्रेंड लाइन का ब्रेकआउट होने से ट्रेंड में बदलाव नहीं होता। कोई ट्रेंड लाइन टूटने के बाद हो सकता है की कीमत साइड वेज ट्रेंड में चली जाए और महीनो तक एक स्तर में फंसी रहे। ऐसे ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि करने के लिए हमें बाजार का अच्छे से ज्ञान होना जरुरी होता है। इसलिए कोई भी ट्रेड अभ्यासपूर्वक लेने पर ध्यान दे, जल्दबाजी में कोई भी ट्रेड न ले।
Reliance Industries Chart with uptrend line
यहाँ हम रिलायंस इंडस्ट्रीज का वीकली (Weekly) चार्ट देख रहे है। हम स्टॉक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो हम यह साफ देख सकते है की साल 2020 में जो गिरावट की स्थिति थी, और साल 2023 के मार्च में जो गिरावट आई थी, कीमत ने ठीक उसी स्तर से उछाल लिया है। अब हम इन दो बिन्दुओ को जोड़े तो देख सकते है की अक्टूबर 2023 में भी कीमत में ठीक उसी स्तर से उछाल आया है। यानि यह रेखा कीमत के लिए एक सपोर्ट ट्रेंड लाइन की तरह काम कर रही है।
अपट्रेंड ट्रेंड ट्रेंडलाइन और डाउन ट्रेंड ट्रेंडलाइन में अंतर
- अपट्रेंड ट्रेंडलाइन कीमत के निचे खींची जाती है और यहाँ कीमत एक एंगल में अप ट्रेंड ट्रेंडलाइन का सहारा लेते हुए ऊपर जाती हुई दिखाई देती है।
- डाउन ट्रेंड ट्रेंडलाइन कीमत के ऊपर से खींची जाती है, और यह कीमत में एक गिरावट के साथ बनती जाती है। इसमें यह ट्रेंड लाइन एक रेसिस्टेंस की तरह काम करती है।
- दोनों ट्रेंड लाइन को बनाते समय एक बात का ध्यान रखना जरुरी है की कीमत ने इस ट्रेंड लाइन को कम से कम दो बार या तीन बार छुआ होना चाहिए तभी यह ज्यादा भरोसेमंद होती है।
अभ्यास
अभ्यास के लिए अब आपको अलग अलग स्टोक्स को ढूंढ़ना है और ऐसे बिन्दुओ को जोड़ते जाना है, जहा एक समान रेखा में तेजी या गिरावट की स्थिति नजर आ रही हो। जब कोई ट्रेन लाइन ऐसे तीन बिन्दुओ को जोड़ती है तो उसे ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है।
अभ्यास के लिए आप मुझे अपने बनाये चार्ट भेज सकते है, मैं उनपर अपनी राय दूंगा की वह सही है या गलत है। उसके लिए आप मुझे मेल कर सकते है। Email : fiinpodcast@gmail.com